ट्रेनों की रफ्तार 130 किमी प्रति घंटे 
अप्रैल से हम सफर और दुरंतो ट्रेनों की रफ्तार 130 किमी प्रति घंटे 

 



सूरत. सूरत से गुजरने वाली 8 हम सफर और 6 दुरंतो ट्रेनों की रफ्तार 130 किमी प्रति घंटे की जाएगी। अप्रैल से यह स्पीड लागू करने की योजना है। हालांकि सूरत में अभी दुरंतो ट्रेनों का स्टापेज नहीं है, लेकिन इस पर भी जल्द फैसला लिया जाएगा। 
वर्तमान में हम सफर ट्रेनें 90 से 110 किमी प्रति घंटे, जबकि दुरंतो की 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं। पश्चिम रेलवे ने ट्रैक अपग्रेडेशन के बाद अब एलएचबी कोच वाली ट्रेनों की रफ्तार राजधानी ट्रेन के समानांतर बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है।