दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे

 


दिल्ली।दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी 13 सीटों पर आगे चल रही है. ऐसे में दिल्ली में आम आदमी को दो तिहाई बहुमत मिलता दिख रहा है. आप के कार्यालय में जश्न शुरू हो गया है. उधर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी का कहना है कि हमें अब भी उम्मीद है कि हम अच्छा करेंगे.
मनोज तिवारी ने कहा कि ये शुरुआती रुझान हैं. हमें उम्मीद है कि जैसे जैसे मतगणना आगे बढ़ेगी हमारी सीटें बढ़ेंगी. उन्होंने कहा कि मुझे दोपहर बाद 3.30 बजे तक उम्मीद है कि तस्वीर साफ हो जाएगी. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि नतीजे जो भी हों, मैं जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं. मैं जिम्मेदारी लूंगा और मेरा सीना सबसे आगे है. जो भी नतीजे आएंगे, मैं पार्टी का दिल्ली में अध्यक्ष हूं, मेरी ही जिम्मेदारी बनती है. उन्होंने कहा कि अभी रुझान शुरुआती हैं और कई सीटों पर बढ़त का आंकड़ा मामूली है. मुझे अभी भी उम्मीद है.